गाजीपुर-दुर्घटना में शिक्षक की मौत

गाजीपुर-नंदगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बड़हरा निवासी अर्जुन यादव आयु 27 वर्ष पुत्र जयपान यादव भांवरकोल स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर तैनात थे। सुबह आठ बजे बाइक से सैदपुर जा रहे थे। दारूनपुर गांव के पास वाराणसी से गाजीपुर जा रही कार से आमने-सामने की टक्कर हो गयीं। दुर्घटना होते देख लोग घटना स्थल पर जबतक पहुंचते चालक कार लेकर फरार हो गया। लोगों ने दुर्घटना ग्रस्त शिक्षक को सड़क से हटाकर परिजनों को हादसे की जानकारी दिया।मौके पर पहुंचे परिजन शिक्षक को सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।मृतक दो भाइयों में बड़े थे। उनका छोटा भाई जयप्रकाश सिपाही है, जबकि पिता जयपान यादव प्रयागराज में पुलिसकर्मी है।चाचा लोरिक यादव की तहरीर एफआईआर दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चालक व उसमें सवार लोग फरार होने में कामयाब रहे लेकिन कार पुलिस कस्टडी मे है।