गाजीपुर-दुर्घटना मे माँ-बेटे की मौत

667

गाजीपुर-मौत कब और कहा किस हालत मे होगी यह कोई नहीं जानता। सुबह 4 बजे भोर मे नवरात्रि के पहले दिन माँ जब अपने बेटे के साथ बाईक पर बैठ कर बक्सर से गाजीपुर जनपद के गहमर के पास स्थित कामाख्या माँ का दर्शन -पुजन करने आ रही होगी तो उसके मन मे क्या उमंग रही होगी यह तो वही जानती होगी लेकिन यहां तो एक अनजान अनहोनी उसकी प्रतिक्षा कर रही थी।

नवरात्रि के प्रथम दिन मां बेटा कामाख्या मां का दर्शन कर बाइक से वापस बक्सर घर जाते समय गहमर थाने से कुछ दूरी पर बाइक भैंस से टकराने से मां बेटे की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार राज्य के बक्सर सीसी रोड निवासिनी रेखा देवी आयु 47 वर्ष पत्नी रामजी केशरी पुत्र अमन आयु 21 वर्ष दोनों मंगलवार की सुबह कामाख्या मां का दर्शन कर घर जा रहे थे। तभी यह दुर्घटना हो गई।  मामले में गहमर थाना प्रभारी ने बताया कि रेखा देवी का भदौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के दौरान मौत हो गई व अमन की गाजीपुर जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दे दिया गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries