अन्य खबरें

गाजीपुर-देश,प्रदेश के लोगों को आज कांग्रेस की जरूरत है-सुनील राम

गाजीपुर-जिला कांग्रेस कमेटी गाजीपुर की बैठक आज देवकली ब्लॉक के सरौली गांव नारीपचदेवरा न्याय पंचायत के अन्तर्गत हुए जिसमें संगठन को मजबूत करने के लिए न्याय पंचायत, ग्राम पंचायत,बूथ स्तर पर कांग्रेस को केसे आगे बढ़ाया जाए सभा को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष श्री सुनील राम जी ने कहा कि आज देश को प्रदेश को कांग्रेस की जरूरत है हमारे लिए न सही लेकिन देश के लिए आप सभी लोगों को कांग्रेस का साथ देना होगा आज किसानों को उनका दाम नहीं मिल रहा है कांग्रेस की सरकारों ने देश का चामुखी विकास किया है सभी काम कांग्रेस सरकार में हुए हैं आज मनरेगा की बात है हम पुछते है कि यह यूपीए सरकार की देन है जो हर ग्रामपंचायत में लोगों को रोजगार मिल रहा है और खाद गारंटी योजना कांग्रेस की देन है आज हर ग्रामसभा तक खाद को कांग्रेस ने पहुंचकर जनता को दिया है सरौली में साधन सहकारी समिति लि बन्द पड़ा गांव वालों ने बताया कि क‌ई साल से यहां कुछ नहीं मिल रहा है साधन सहकारी समिति से दो दर्जन गांवों को खाद ,बिज, इत्यादि समान मिलते थे लेकिन अब यहां के लोगों को काफी दिक्कत करनी पड़ रही है मौके पर सभी पदाधिकारी गण ग‌ए तो देखा कि बडी बडी घास जमी हुई है और गांवों के कुछ लोगों के द्वारा भूसा रखा हुआ हमारी सरकार एवं प्रशासन से मांग है कि जल्द से जल्द यह साधन सहकारी समिति को चालू किया जाए बड़े अधिकारियों के द्वारा रास्ते का बहाना बनाकर इसे खत्म किया जा रहा है बैठक में न‌ईम प्रधान, मंसूर जैदी संटू जी, कुसुम तिवारी,जनक कुशवाहा, विभूति राम, राघवेन्द्र राम,रामा राम, पप्पू निषाद, इरफान खान,शामशाद,नवीन इत्यादि लोग मौजूद थे।

Leave a Reply