गाजीपुर-देशवासियों की सेवा में समर्पित विद्यार्थियों परिषद


गाजीपुर-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गाजीपुर द्वारा लॉक डाउन के दौरान भी सेवा कार्य लगातार प्रभावी रूप से जोर पकड़ रहा है। जैसा कि ज्ञात है कोरोना वैश्विक महामारी को लेकर देशभर में लॉक डाउन की स्थिति चल रही है जिसमें सभी शिक्षण संस्थान बंद है। इसी कारणवश सभी विद्यार्थियों को अपने घर रवाना करवा दिया गया है। सभी विद्यार्थी कार्यकर्ता कोरोना वैश्विक महामारी के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं ।
काशी प्रान्त सहमंत्री कामदेश्वर सिंह द्वारा गाजीपुर जिले में लगातार सेवा कार्य प्रभावी रूप से चलाए जा रहे हैं। गली-मोहल्लों कस्बों में सैनिटाइजेशन,राशन,मास्क वितरण कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कर रहे हैं।
प्रदेश मंत्री सुधांशु शेखर द्वारा कार्यकर्ताओं को आवाहन किया गया है कि सभी स्वयंसेवक इस सेवा कार्य को रुकने नहीं देंगे और सरकार द्वारा लागू किए गए नियमों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करते हुए समाज में अपनी जागरूकता और अपनी पहल करते रहेंगे। संगठन मंत्री अमित देव के द्वारा कार्यकर्ताओं को जूम एप द्वारा कार्यों को संचालित करने हेतु दिशा निर्देश दिए जाते हैं। जो भी कार्यकर्ता सेवा कार्य निस्वार्थ भाव से कर रहे हैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए वर्तमान समय में इस वैश्विक महामारी के खिलाफ कोरोना हारेगा भारत जीतेगा के नारे को मजबूत करने के लिए संकल्पित करने हेतु कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया।
इस सेवा कार्य में जिला संयोजक सारँग राय, नगर मंत्री शुभम साहू,तहसील संयोजक सूरज सिंह,जिला छात्रा प्रमुख डॉ पूजा,आशुतोष,चंद्रप्रकाश वर्मा,दीपक,साश्वत आदि कार्यकर्ता लगे हुए हैं।

Leave a Reply