गाजीपुर। भारत की पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी स्व. इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि एवं लौह पुरुष व भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्मदिवस जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा शनिवार को अंचल के सभी विकास खंड मुख्यालयों पर मनाई गई। जिलाध्यक्ष सुनील राम की अध्यक्षता में एवं प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रभारी वीरेंद्र चौधरी की मौजूदगी में रोडवेज परिसर में स्व. इंदिरा गांधी जी की प्रतिमा एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित की गई।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुनील राम ने श्रीमती गांधी और सरदार साहब को याद करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया। कहां कि भारत की आर्थिक और सामरिक समृद्धि के साथ बॉर्डर पर भी मजबूत करने का काम हमारी पूर्व प्रधानमंत्री ने किया। बैंको का राष्ट्रीयकरण, पाकिस्तान को हर मोर्चे पर शिकस्त देकर देश की एकता एवं अखंडता के लिए श्रीमती गांधी ने अपने प्राणों की आहुति दे दी थी। कहा कि जिन सरदार साहब को आज भाजपा अपनी दूषित राजनीति का हिस्सा बनाकर पेश कर रही हैं, वही सरदार वल्लभ भाई पटेल ने अपनी दूरदर्शी सोच के चलते आरएसएस की विचारधारा से कभी समझौता नहीं किया। उन्होंने आरएसएस पर बैन की सिफारिश की थी। प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रभारी वीरेंद्र चौधरी ने दोनों नेताओं को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेताओं की दूरदर्शी सोच पूरे देश को एक सूत्र में पिरोकर रखने की थी तथा किसानों के लिए हरित क्रांति एवं नहरों का निर्माण करवाएं, पाकिस्तान को लेकर वर्तमान सरकार रोज भारत की जनता को डराती है। विपक्ष के नेताओं को भी सम्मान देना उनके चरित्र का हिस्सा था, वह चाहती थी कि विपक्ष भी मजबूत रहे, जिससे लोकतंत्र मजबूत रहे तथा उसे वह सम्मान दिया करती थी, लेकिन वर्तमान सरकार भारत के विकास की कम चिंता कर रही है, कैसे कांग्रेस को कमजोर किया जाए, इस पर ज्यादा बल दे रही है। इनके नेताओ की सोच अंग्रेजों की मानसिकता वाली है। आपस में फूट डालो और राज करो। इस अवसर पर कोंग्रेस के पूर्व विधायक एआईसीसी के सदस्य अमिताभ अनिल दुबे, शहर अध्यक्ष सुनील साहू, पूर्व जिला अध्यक्ष मार्कण्डेय सिंह, पूर्व प्रदेश सचिव रविकांत राय, पीसीसी सदस्य आनंद राय, पंकज दुबे, अखिलेश्वर प्रसाद सिंह, राजीव कुमार सिंह, अजय कुमार श्रीवास्तव, राजेश कुमार गुप्ता, मंसूर जैदी, बलवंत सिंह, चंद्रिका सिंह, राम नगीना पांडेय, अनुज राय, हिमांशु श्रीवास्तव, मनीष राय, अरविंद मिश्रा, महेंद्र राम , राकेश राय, माधव कृष्ण, मंगल राम, मुस्ताक, मोहन चौहान, जफरूल्ला अंसारी, सतीश रावत, विनोद सिंह, शशिभूषण राय, दिव्यांशु पांडेय, सतिराम सिंह, अक्षैवर बिन्द, मुसाफिर बिंद, अजय दुबे, अशोक राय, दिग्विजय गुप्ता, अनुराग पांडेय, अवधेश साहू, राजेंद्र यादव, पूरणमल गुप्ता, रतन तिवारी, महेश राम, ओमप्रकाश पांडेय, जुगल किशोर सिंह, अमरनाथ यादव, राम जन्म आदि उपस्थित रहे।
Copyright © 2020 GhazipurToday.com All rights reserved.