अन्य खबरें

गाजीपुर-देश में हताशा का दौर है-वासुदेव यादव,एमएलसी प्रत्याशी सपा

गाजीपुर-आज दिनांक 26 नवंबर को समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य पद हेतू प्रत्याशी मा. वासुदेव यादव जी ने पार्टी कार्यालय समता भवन पर पत्रकार बंधुओं से वार्ता करते हुए कहा कि विधान परिषद का यह चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि विधान परिषद की ग्यारह सीटों पर चुनाव हो रहे हैं और सभी सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ रही है।यह शिक्षकों और शिक्षितों का चुनाव है । शिक्षक हो चाहे शिक्षित बेरोजगार चाहे किसान,व्यापारी, अधिवक्ता,छात्र, नौजवान समाज का सभी वर्ग भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से परेशान और हैरान हैं । उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में शिक्षकों और बेरोजगारों के हित में बहुत से फैसले लिए । समाजवादी पार्टी की सरकार ने वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय देने,विधालयों को एडेड और विनियमित करने और तदर्थ शिक्षकों की नियुक्ति करने का काम किया तथा साथ ही साथ एक लाख बहत्तर हजार शिक्षा मित्रों की नियुक्ति करने का भी काम किया तथा बेरोजगार नौजवानों को बेरोजगारी भत्ता देने का काम किया। भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में युवा बेरोजगार हैं ,रोजगार देने के झूठे दावे किए जा रहे हैं ,कोरोना संकट में लाक डाउन से तमाम व्यापारिक गतिविधियां ठप हो गई है ,रोजगार की जगह कर्मचारियों की रोजी-रोटी छीनी जा रही है ,किसान की जमीन पर बड़े-बड़े उद्योगपतियों की नजर है, संसद में बहुराष्ट्रीय कंपनियों और चंद उद्योग पतियों के लिए कानून बन रहे हैं । देश में हताशा का दौर है ,प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति अत्यंत दयनीय है, अपराध बढ़ रहे हैं ,भाजपा सरकार अपराधियों के आगे बेदम दिख रही है ,महिलाओं- बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं थम नहीं रही हैं, लूट ,हत्या, अपहरण की घटनाएं रोज हो रही हैं ,सत्ता संरक्षित अपराधी निर्दोषों की हत्या कर रहे हैं ,भाजपा राज में युवाओं का भविष्य अंधेरे में है ,शिक्षा संस्थाएं बंद है, ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर गांव में रहने वाले छात्र छात्राओं की अनदेखी की जा रही है, गरीब बच्चों के पास न लैपटॉप है न स्मार्ट फोन ।न्याय के लिए अपनी आवाज उठाने वाले युवाओं पर लाठियां बरसाई जा रही हैं ,विपक्ष को बदले की भावना से फर्जी मुकदमे लगा कर परेशान किया जा रहा है ,जनता का हर वर्ग भाजपा सरकार की वादाखिलाफी से परेशान है ,किसान ,श्रमिक, युवा आंदोलन की राह पर है, उन्होंने कहा कि जुल्म और ज्यादती के खिलाफ लड़ना हमारी फितरत है, हम गरीबों के साथ हो रहे अन्याय और जुल्म को कत्तई बर्दाश्त नहीं कर सकते,चाहे इसके लिए कोई भी कीमत चुकानी पड़े ।
इस पत्रकार वार्ता में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रामधारी यादव के साथ मुख्य रूप से स्नातक एम एल सी के प्रत्याशी आशुतोष सिन्हा,जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि विजय यादव, सुधीर यादव, आलोक कुमार,निजामुद्दीन खां, अशोक बिन्द, अरुण कुमार श्रीवास्तव, कन्हैयालाल विश्वकर्मा, दिनेश यादव, कमलेश यादव,प्रभुनाथ राम, सिकन्दर कन्नौजिया, रामाशीष यादव, आत्मा यादव, ताहिर सिद्दकी, गोपाल जी श्रीवास्तव,शिवशंकर यादव, आरिफ खान आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply