गाजीपुर-देश व समाज सेवा में पागल इन युवाओं को मौत का भी खौफ नहीं

गाजीपुर-समाजसेवी व समाज के प्रहरी निशांत सिंह की अगुवाई में आज कोरोना महामारी के खिलाफ इस जंग में समस्त टीम सदस्यों ने सैनेटाइजेशन की इस प्रक्रिया को और गति प्रदान करते हुए आज गोराबाजार राधिका पब्लिक स्कूल (हनुमान चौराहा,गोराबाजार)एवं आसपास के इलाकों में इस प्रक्रिया को जारी रखा, इसी क्रम में गोराबाजार पुलिस चौकी व उसके सामने वाली मस्जिद के प्रांगण को भी सैनेटाईजेशन कि प्रक्रिया से जोड़ा, इसके पश्चात सायंकालीन प्रक्रिया में अभिनव सिंह, विनीत राय, विवेक राय के आग्रह व दिशा निर्देश का निर्वहन करते हुए टीम रौजा स्थित सरस्वती विहार कॉलोनी, वहीं मौजूद माता शीतला मंदिर तथा वरुण प्रकाश गुप्ता उर्फ विकी एवं विवेक सिंह के आग्रह पर सकलेनाबाद को भी सेनेटाइज़ करते हुए आज के लिए इस प्रक्रिया को विराम दिया। वहीं टीम का कहना है कि लोगो की सराहना व प्रशंसा मात्र ही हमारे लिए उत्प्रेरणा बनी है, जिसके फलस्वरूप हम इस प्रक्रिया को अनवरत (महामारी के खात्मे तक) जारी रखेंगे। इस समूह में निशांत सिंह के नेतृत्व में मोहित सिंह छत्रसाल सिंह, विधु शेखर सिंह, सत्येंद्र राय, विकास यादव आदि लोगों के श्रम का योगदान रहा।।