अन्य खबरें

गाजीपुर-दे दनादन छापेमारी

गाजीपुर। विद्युत विभाग और विजिलेंस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को शहर के लकड़ी का टाल, नखास, झंडातार, तुलसिया का पुल, कचौड़ी गली, बरबरहना एवं आसपास के क्षेत्रों में मॉर्निंग रेड किया। इस दौरान 29 लोग अवैध तरीका से बिजली का उपयोग करते पाए। उनके खिलाफ रौजा थाना में एफआईआर दर्ज कराया। नगर एसडीओ शिवम राय ने उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग विद्युत बिल का भुगतान समय से करे एवं रात में कटिया लगाकर विद्युत उपभोग न करे अन्यथा उन्हें इसी तरह से मॉर्निंग रेड द्वारा पकड़े जाने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी एवं राजस्व भी क्षतिपूर्ति के रूप में तत्काल वसूला जाएगा। चेकिंग टीम में विजिलेंस इंस्पेक्टर ए.के. सिंह, जेई विजिलेंस पंकज चौहान, विभागीय जेई रोहित कुमार, अविनाश सिंह, विनय तिवारी, राज सैनी, मोनू, संदीप, दिलीप, अजय, बबन, लाइनमैन सहित समस्त कर्मचारी शामिल रहे। उधर सैदपुर क्षेत्र के अमवा लीलापुर, खरौना में विद्युत चेकिंग अभियान अधिशासी अभियंता सैदपुर इंजीनियर एके चौहान के नेतृत्व में चलाया गया। इस दौरान अवैध रूप से विद्युत का उपभोग करते पाए जाने पर 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया। 67 घरों को चेक किया गया, जिसमें 16 लोगों का बकाया पर संयोजन विच्छेदित किया गया एवं 2 लाख 35 हजार का राजस्व वसूला गया। अधिशासी अभियंता एके चौहान ने सभी उपभोक्ताओं से अपील किया कि जल्द से जल्द आप सभी लोग बकाया बिल जमा कर दे। जिस-जिस उपभोक्ता के परिसर में मीटर लगा है, वे लोग अपना मीटर, मीटर रीडर से जरूर चेक करवाए एवं बिजली चोरी कभी ना करे नहीं तो पकड़े जाने पर सीधे एफआईआर दर्ज कर विविध विभागीय कार्यवाही की जाएगी। चेकिंग टीम में उपखंड अधिकारी अमित कुमार, अवर अभियंता चोचकपुर पंकज जयसवाल, टीजी-टू अजय कुशवाहा , टीजी-टू रामधन, टीजी-टू अरविंद पाल एवं पुलिस विभाग की टीम शामिल थी।

Leave a Reply