गाजीपुर-दोनों आरोपी दरोगा लाइन हाजिर

गाजीपुर- रिश्वत की मांग और दुर्व्यवहार करना मरदह थाने के नायब दारोगा इजहार खां को मंहगा पड़ गया। पुलिस कप्तान डा0 ओमप्रकाश सिंह ने नायब दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है। जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। बिगत दिनों मालूम हो कि नायब दारोगा इजहार खां का एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें नोनरा गाव निवासी बब्बन सिंह से एक जमीन संबंधित मामले को रफा दफा करने के लिए 5 लाख रुपये की मांग की गई ये ऑडियो तेजी से वायरल हुआ जिसकी शिकायत बीजेपी नेताओं के साथ पत्रकार संगठन ने भी पुलिस कप्तान से किया था।थानाध्यक्ष शरदचन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि दारोगा इजहार खां को पुलिस अधीक्षक ने बुधवार की रात्रि में अनियमितता में लाइन हाजिर किया है। वहीं दूसरी ओर जमानिया कोतवाली के एसआई सुनील तिवारी को भी लाइन हाजिर किया गया है। सुनील तिवारी का भी एक वीडियो बीते दिनों खूब वायरल हुआ था।