गाजीपुर-दो गैंगेस्टरों की सम्पत्ति कुर्क

ग़ाज़ीपुर-उत्तर प्रदेश मे सरकार द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत गाजीपुर पुलिस प्रशासन द्वारा दिलदारनगर थाना क्षेत्र के दिलदारनगर गांव व रक्साहां गांव में गैंगस्टर एक्ट के दो आरोपितों की तीन मोटरसाइकिलों के कुर्क होने की सूचना पुलिस ने मुनादी करवा कर परिजनों को दी। तीनों मोटरसाइकिलों की अनुमानित लागत 78 हजार रुपये है। दिलदारनगर गांव में गैंगस्टर के आरोपित मेराज कुरैशी की एक बाइक व रक्साहां गांव के गैंगस्टर आरोपित असलम कुरैशी की कुर्क की गई दो बाइक की सूचना आरोपितों के घर डुगडुगी बजाकर दी गई। थाना निरीक्षक धर्मेंद्र पांडेय ने बताया कि दोनों आरोपित द्वारा गैंग बनाकर अपराध के जरिए संपत्ति अर्जित की गई है। अपराध से अर्जित संपत्ति को जिलाधिकारी द्वारा गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत दिए आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कार्रवाई की गई।