गाजीपुर। भदौरा बाजार में रविवार को मेगा कैम्प का आयोजन किया गया। मौके पर 50 लोगों का बिल रिवीजन किया गया। इसके साथ ही 51 लोगों के कनेक्शन को चेक किया गया। इस दौरान चोरी से बिजली का उपयोग करने पर दो लोगों के खिला एफआईआर दर्ज कराया। 6 उपभोक्ताओं का नया मीटर लगाने के साथ ही 10 लोगों को नया कनेक्शन दिया गया। चेकिंग में 3 लाख बकाया पर 12 लोगों का विद्युत कनेक्शन विच्छेद किया गया।
सहायक दिलदारनगर सत्यनारायण चौरसिया ने बताया कि अगला कैम्प हर तीसरे शनिवार को ग्राम बारा में लगेगा। कहा कि जितने भी बड़े बकाएदार उपभोक्ता है, वह हर हाल में अपना बिल बकाया जमा कर दें एवं जिसका अभी तक कनेक्शन नहीं है, वह तत्काक कनेक्शन करवा लें। जिसके यहां मीटर लगा है, वे लोग मीटर रीडर से रीडिंग चेक कराकर अवश्य बिल बनवा कर तत्काल जमा करे। अन्यथा चेकिंग के दौरान पकड़े जाने पर विभागीय कार्रवाई करने के साथ ही एफआईआर दर्ज कराया जाएगा। मेगा कैम्प में अवर अभियंता राघवेंद्र सिंह, जीमटी कपिल गुप्ता, बाबू मदन यादव, मुकेश कुमार, ऑपरेटर रामविलास यादव, बीलिंग सुपरवाइजर विनय तिवारी, रीडर अमजद, रितेश, राजेश, अकबर एवं समस्त संविदा कर्मी मौजूद रहे।
Copyright © 2020 GhazipurToday.com All rights reserved.