गाजीपुर-दो बाईकों की आमने-सामने की भिडंत, एक की मौत

ग़ाज़ीपुर- जमानियां कस्बा क्षेत्र के कसेरा पोखरा स्थित एचपी गैस गोदाम से महज कुछ दूरी पर दो बाइकों की हुई आमने सामने की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि मंगलवार को बहादुरपुर गांव निवासी 22 वर्षीय भोला व 20 वर्षीय विशाल बाइक से गैस सिलेंडर लेने के लिए एचपी गैस गोदाम पर गये हुए थे, जहां से वह गैस लेकर वापस अपने घर जा रहे थे। तभी गैस गोदाम से महज कुछ ही दूरी पर नहर मोड़ के पास सामने से आ रहे एक बाइक चालक से जोरदार भिड़ंत हो गयी। इस सड़क दुर्घटना में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार हेतू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमानियां पहुँचाया गया। जहां भोला और विशाल की हालत काफी चिंताजनक होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस दौरान भोला की रास्ते में ही मौत हो गयी। वहीं विशाल को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। दूसरी तरफ इस दुर्घटना में घायल दूसरा बाइक चालक भतौरा गांव निवासी 25 वर्षीय विजेंद्र सिंह की हालत को गंभीर होते देख इसे भी जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।