गाजीपुर-दो लूटेरे गिरफ्तार एक फरार

गाजीपुर- खानपुर क्षेत्र के कुडालम्बी से दो शातिर लुटेरे वारदात से पहले ही पकड़े गये। रविवार की रात एक बाइक पर सवार तीन लुटेरे असलहा चमकाते हुए जा रहे थे। गश्त लगा रहे थानाध्यक्ष पन्नेलाल ने सूचना पाते ही शातिर लुटेरों का पीछाकर कुडालम्बी के पास घेर लिया। दो लुटेरे बाइक के साथ धर दबोचे गये। पुलिस तलाशी में दोनों लुटेरों के पास चार अवैध असलहे भी बरामद किये गये। गिरफ्तार अपराधियों में तरायें निवासी सनोज कुमार पुत्र स्यामनारायन और करण्डा थाना के रामपुरमांझा निवासी कृष्णा कुमार उर्फ किशन पुत्र रामुराम के पास से चार देशी कट्टे और तीन जिंदा कारतूस 315 बोर का बरामद किया गया। पुलिस की पूछताछ में लुटेरों ने बताया कि उचौरी से चोरी किये गए पल्सर बाइक का नम्बर प्लेट बदल कर लूटपाट और छिनैती के घटना को अंजाम देते थे। मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर एक अभियुक्त कोडरी निवासी राजाराम फरार हो गया। अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष पन्ने लाल,उप निरीक्षक नज्मउद्दीन सिद्दिकी, हे०कां०अनोज सिंह, कां०विनोद कुमार, कां. विरेन्द्र कुमार, कां.अजय यादव,कां.अखिलेश यादव सामिल थे।