गाजीपुर-जनपद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत वांछित नकाबजनी से संबंधित अभियुक्त खानपुर थाना अध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में गठित की गई टीम द्वारा आज दिनांक 9 फरवरी 2021 को चेकिंग के दौरान मुकदमा संख्या 8/ 21 धारा 363, 366, 120 बी भादवी थाना खानपुर से संबंधित अभियुक्त जीतू उर्फ जितेंद्र कुमार पुत्र कमलेश सिंह निवासी नगला अनूप थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद को प्रातः 8:30 सिधौना बस स्टैंड के पास से निरीक्षक सिधौना पुलिस चौकी योगेंद्र सिंह थाना खानपुर की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया तथा मुकदमा संख्या 26/ 21 धारा 323, 386 भादवी थाना खानपुर से संबंधित अभियुक्त संजीत राजभर पुत्र हंसराज निवासी अनौनी थाना खानपुर जनपद गाजीपुर को प्रातः 7:00 स्थान अनौनी से उप निरीक्षक निजामुद्दीन के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed By Dhiraj Sharma