गाजीपुर-धीरे धीरे अपने काम धंधे से रोजीरोटी कमाने लगे लोग


गाजीपुर-वैश्विक कोरोंना महामारी का संक्रमण एक-दूसरे से फैलने के कारण इस जानलेवा बीमारी से आज हिंदुस्तान सहित पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है, वही प्रदेश सहित जनपद- गाजीपुर में तीव्र गति से बढ़ रहे कोरोंना संक्रमण मरीजों की संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि सतर्कता और बचाव ही इस महामारी का एक मात्र उपाय व उपचार हैं, ऐसे में इस खतरनाक संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक सोशल डिस्टेन्सिंग, साफ-सफाई, नियमित रूप से फेसमास्क के प्रयोग सहित सुरक्षा के अन्य सभी संभावित नियमो का हमें हर हाल में कडा़ई से पालन करना व कराना होगा, अन्यथा हमारी थोड़ी सी चूक या लापरवाही हालात को बेकाबू कर सकती है, उक्त बातें जनसहभागिता से जरूरतमंदो के बीच कराये जा रहे भोजन वितरण कार्यक्रम के आज 59वें दिन जनता के नाम अपील संदेश जारी करते हुए पूर्व धर्मार्थ कार्य मंत्री विजय कुमार मिश्र ने कही,इस क्रम में विशेष रूप से बताते चलें कि सशर्त ढील के फलस्वरूप रोजी-रोटी आरम्भ करने के उपरांत आवास स्थित रसोई से नियमित भोजन प्राप्त कर रहे जरूरतमंद परिवारों द्वारा कर्मवीर साथियों के माध्यम से सूचना देकर या फिर स्वतः आवास पर आकर स्वेच्छा पूर्वक लाभार्थी सूची से नाम वापस लिए जाने का क्रम लगातार जारी है इन सभी जरूरतमंदो ने सुबह में काम पर जानें के कारण सुबह का भोजन न लेने का आग्रह किया है तथा शाम को केवल एक वक्त का भोजन कुछ दिन और लेने की जिज्ञासा की है इन सभी के प्रति शुभकामनाएं प्रकट करते हुए भोजनालय में नगद राशि एवं खाद्य सामग्री से सहयोग करने वाले आज के दानदाता सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर श्री ओमकार नाथ राय जी, सनबाजार निवासी श्री संतोष वर्मा जी सहित टेढ़ी बाजार निवासी श्री सुनील कुमार अग्रवाल जी के प्रति साधुवाद प्रकट करते हुए नगर के विभिन्न मुहल्लों में डोर टू डोर जाकर कुल 1200 जरूरतमंद लोगों तक पूड़ी-सब्जी पहुँचानें का कार्य कर रहे अपने वालंटियर्स के प्रति पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय,मो० परवेज, मनी सिंह,अभिषेक तिवारी,रोहित गुप्ता,अवधेश गुप्ता,मयंक तिवारी,दीपक वर्मा, गोपाल जी वर्मा, सौरभ तिवारी, राज सैंनी,विक्की यादव,रामबाबू वर्मा,रामनिवास कुशवाहा,राहुल वर्मा,बबलू यादव,चंदन वर्मा,बृजेश गुप्ता,लल्लन वर्मा,कमलेश वर्मा,सहित सबके प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया !!

Leave a Reply