गाजीपुर-धुन के पक्के युवाओं का निरंतर जारी है सैनेटीजेशन अभियान

गाजीपुर-कोरोना के ख़िलाफ़ जंग में सैनेटीजेशन की हमारी मुहिम अपने चर्मोत्कर्ष पर… इसी गति में टीम आज निशांत सिंह के नेतृत्व में पुलिसलाइन के पूरे प्रांगण एवं घर-घर को इस मुहिम से जोड़ा, इसी क्रम में पीजी कॉलेज चैराहा और वहीं मौजीद सभी मेडिकल स्टोरों को संदिग्ध मानकर सेनेटाइज कर इस प्रक्रिया को। आज के लिए विराम दिया गया।। टीम के मुखिया निशांत सिंह ने बताया की इस वैश्विक व लाइलाज बीमारी कोरोना से गाजीपुर के प्रत्येक नागरिक को यथासंभव सुरक्षित करते रहेंगे एवं लोगों से इस बीमारी से निपटने हेतु आवश्यक सुझाव एवं जागरूक बनाये रखेंगे, वही कोरोना के खिलाफ जंग में लगे हमारे तमाम पुलिसकर्मी, सुरक्षा बल चिकित्सको एवं एसेंशियल सर्विस के योद्धाओं को सहृदय साधुवाद का दिया है।