अन्य खबरें

गाजीपुर-नकली शराब फैक्ट्री से 4 गिरफ्तार

गाजीपुर-पुलिस अधीक्षक द्वारा शराब एवं शराब माफियाओं के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक,नगर व क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा के मार्गदर्शन में दिनांक 10-01-2021 को थाना प्रभारी नन्दगंज अपने हमराहियों के साथ तलवल मोड़ पर मौजूद थे कि वही पर स्वाट टीम प्रभारी मय हमराहियान आकर मिले । पुलिस टीम द्वारा आपस में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण करने हेतु बातचीत कि जा रही थी कि सूचना मिली कि ग्राम मुड़वल (एकला पूरवा ) में एक अवैध कारखाने में शराब निर्मित की जाती है जिसमें कई लोग संयुक्त रूप से सम्मलित है और अवैध शराब तैयार कर रहे है । सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये स्वाट एवं नन्दगंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम मुड़वल पहुँचकर अवैध कारखाने पर दबिश दी गई तो कारखाने के अन्दर से अवैध शराब बनाने हेतु उपयोग में लाये जाने वाले उपकरण तथा 31 पेटी अवैध शराब बरामद करते हुये 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । 02 अभियुक्त कारखाने में अन्धेरा होने के कारण भाग गये । जिसके सम्बन्ध में थाना नन्दगंज पर मु0अ0सं0 13/2021 धारा 272,419,420, 467,468, 471 भादवि व 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता –

  1. सतीश यादव पुत्र सरवन यादव निवासी ग्राम दवोपुर थाना नन्दगंज जिला गाजीपुर ।
  2. विशाल यादव पुत्र लालचन्द यादव निवासी ग्राम दवोपुर मडई थाना नन्दगंज जिला गाजीपुर ।
  3. बंशनरायन यादव पुत्र स्व0 शिवनाथ यादव निवासी ग्राम मुड़वल (एकला पुरवा) थाना नन्दगंज जिला गाजीपुर ।
  4. सर्वेश यादव पुत्र बंशनारायन यादव निवासी ग्राम मुड़वल (एकला पुरवा) थाना नन्दगंज जिला गाजीपुर ।
    फरार हुए अभियुक्त का नाम व पता-
  5. बृजेश यादव पुत्र बंशनरायन यादव निवासी ग्राम मुड़वल (एकला पुरवा) थाना नन्दगंज जिला गाजीपुर ।
  6. अंशु यादव पुत्र लालचन्द यादव निवासी ग्राम दवोपुर मडई थाना नन्दगंज जिला गाजीपुर ।
  7. बरामदगी का विवरण- नाजायज 10 प्लास्टिक के गैलन मे करीब 400 लीटर स्प्रिट, 200ML देशी शराब की खाली बोतल, 850 अदद बोतल की ढक्कन, अवैध अपमिश्रित देशी शराब 31पेटी व खुला 30 शीशी कुल 1425 शीशी प्रत्येक 200ML, क्यूआर कोड 3 बंडल, रैपर 70 पन्ना प्रत्येक पन्ने पर 56 स्टीकर, बोतल शील करने की 04 मशीन, 01अदद डिग्री मापने का यंत्र, खाली गत्ता 30 अदद जिस पर FOR SELL IN UP अंकित, पानी की खाली बोतल 2 अदद, 1 अदद ड्रम प्लास्टिक का, लेमन फ्लेवर एक कांच के बोतल मे करीब 200ML, 2 किलो यूरिया, 1 किलो नौसादर । गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
    1. स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक विनीत राय जनपद गाजीपुर ।
    2. थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ,थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर ।
  8. SI केशव राम यादव, SI बृजेश मिश्र थाना नन्दगंज जपद गाजीपुर ।
  9. हे0का0 रामभवन यादव,हे0का0 रामप्रताप सिंह ,हे0का0 अमित सिह स्वाट टीम गाजीपुर ।
  10. का0 राणा प्रताप सिंह,का0 विकास श्रीवास्तव, का0 आशुतोश सिंह ,का0 संजय प्रसाद स्वाट टीम गाजीपुर ।
  11. का0 अजय गुप्ता ,का0 सूर्यप्रवीण ,का0 विवेक कन्नौजिया ,का0 देवानन्द का0 शैलेश कुमार का0 विनय
    का0 धर्मेन्द्र थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर ।
    पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा टीम को 5000/- रु0 के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।

Leave a Reply