गाजीपुर-नगरपालिका के काम स्तर बहुत ही घटिया है-विवेक सिंह शम्मी

गाजीपुर-सदैव जनहित के मुद्दे को लेकर मुखर रहने वाले समाजसेवी व शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ ,स्नातकोत्तर महाविद्यालय के अध्यक्ष विवेक कुमार सिंह उर्फ शम्मी के नेतृत्व में शहर के लोगों ने सड़कों पर बने जानलेवा गढ्डों को पाटने का काम किया गया। इस अवसरपर विवेक कुमार सिंह ने प्रदेश सरकार के मंशा के विपरीत पी0डब्लू0डी0 के अधिकारी मुख्यमंत्री के गड्ढा मुक्त प्रदेश के आदेश को ठेंगा दिखा रहे है।नगर के सभी प्रमुख मार्गों की हालत बद से बदतर हो चुकी है। सिंचाई विभाग चौराहा से लेकर पीरनगर तक की रोड ढाई वर्षो से खराब है,इस पर कोई भी मरम्मत का कार्य नहीं किया जा रहा है। नवापुरा साई मंदिर, फुल्लनपुर बाईपास, भुतहिया टाड चैराहा से लेकर विकास भवन तक, महाराजगंज से लेकर विशेेश्वरगंज तक एन.एच. की हालत जर्जर है।नगर पालिका के काम का मानक बहुत ही घटिया है तथा कोई भी नवनिर्मित मार्ग एक माह से ज्यादा नही चल पा रही है।