गाजीपुर नगर पालिका की सीट हुई सामान्य

गाजीपुर नगरपालिका की सीट जो पहले सामान्य महिला के लिए आरक्षित थी वह अब सामान्य हो गयी है। समाजवादी पार्टी के नेता डा०समीर सिह ने प्रमुख सचिव नगर विकास को दिनांक16-1०-2017 को तथ्यो के आधार पर गाजीपुर नगर पालिका की सीट को सामान्य/अनारक्षित करने का अनुरोध किया था । डा०समीर सिह के द्वारा उपलब्ध कराये गये तथ्यो के आधार पर उत्तर प्रदेश शासन ने कल 21 सितंबर को गाजीपुर नगरपालिका की सीट को सामान्य कर दिया।