अन्य खबरें

गाजीपुर-नगर पालिका परिषद के नये अधिशासी अधिकारी की तैनाती

गाजीपुर। आखिर लंबे इंतजार के बाद उत्तर प्रदेश शासन ने गाजीपुर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी के पद पर लालचंद सरोज की तैनाती का आदेश जारी किया गया हैं।यह जानकारी देते हुए पुर्व चेयरमैन व वर्तमान नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि विनोद अग्रवाल ने बताया है कि शासन ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद महोबा के पद पर तैनात लालचंद्र सरोज को स्थानांतरित कर नगर पालिका परिषद गाजीपुर का नया अधिशासी अधिकारी तैनात किए जाने के संदर्भ में आदेश जारी किया है। मालूम हो कि नगर पालिका परिषद गाजीपुर के अधिशासी अधिकारी के पद पर लंबे समय से प्रभारी अधिशासी अधिकारी के रूप में एसडीएम सदर द्वारा पदभार संभाला गया था। इसके बाद अभी हाल ही में अपर उपजिलाधिकारी मंसाराम को प्रभारी ईओ नगर पालिका परिषद गाजीपुर के पद पर तैनात किया गया था।

Leave a Reply