गाजीपुर- जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य ने आज विकास खण्ड जखनियां के नवनिर्मित भवन का फीता काटकर एवं पूजाअर्चन कर लोकार्पण किया। इस अवसर उन्होने खण्ड विकास अधिकारी को इस नये भवन में सुचारू रूप से विभागीय कार्य प्रारम्भ करने का निर्देश दिये। लोकार्पण के इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सत्येन्द्र सिंह उर्फ मसाला सिंह,एडीओ पंचायत फैज अहमद, समाज सेवी अनिकेत चौहान आदि लोग उपस्थित थे।
इसके पश्चात उन्होने विकास खण्ड कासिमाबाद के ग्राम परजीपाह मे बनाये गये स्थाई गोआश्रय केन्द्र का स्थलीय निरीक्षण किया। वहां पर पशुओं को संरक्षित किया जा रहा है। इस गोआश्रय स्थल पर 106 पशु मौजूद थे। जिलाधिकारी ने बताया कि यहां एक समिति से संविदा किया गया है जिसके माध्यम से इसकी देखभाग कराई जायेगी।इस गो आश्रय स्थल को 250 से 300 पशुओ संरक्षित करने हेतु बनाया गया है। जिससे किसानो को घुमन्तु, एवं छुट्टे पशुओ से राहत मिलेगी। उन्होने निर्देश दिया कि जिन-जिन पशुओ पर टैग नही लगाया गया है उनपर टैग लगाया जाये। उन्होने कहा कि प्रत्येक बेसहारा पशुओ को सहारा देना हमारे सरकार की प्राथमिकता है। जो पशु इधर उधर सड़को, खेतो में घूम रहे है उन्हे यहां जगह दी जायेगी। उन्होने आम नागरिकों को सुचित किया है कि वे अपने पशुओं को खुला न छोड़ें अन्यथा उन्हे चिन्हित करते हुए उनके उपर भी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
