गाजीपुर-ऑल इंडिया यूनियन बैंक ऑफिसर्स फेडरेशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष गिरधर गोपाल के गाजीपुर आगमन पर औंडिहार में उनका भव्य स्वागत किया गया। जिला मुख्यालय जाने के दौरान औंडिहार स्थित राजमार्ग पर फेडरेशन के पूर्वी उत्तर प्रदेश के सहायक महासचिव मनीष प्रताप सिंह के नेतृत्व में उनका भव्य स्वागत किया गया। उनके करों के काफिले के रुकते ही सभी ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया।अपने स्वागत से अभिभूत श्री गोपाल ने कहा कि वह हमेशा कर्मचारी हितों के लिए संघर्ष करते रहेंगे। महासचिव मनीष प्रताप सिंह ने कहा कि बीते दिनों तमाम दबाव के बाद भी फेडरेशन अपने सहयोगियों की समस्याओं के समाधान में जुटा रहा है। इस दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र में अपने सेवाकाल के दौरान अन्य अधिकारियों व सहयोगीयों संग बिताए गए समय का संस्मरण साझा किया। इस मौके पर यूबीआई सैदपुर के शाखा प्रबंधक भोला यादव ,सतर्कता अधिष्ठान प्रभारी विकास उपाध्याय ,सिधौना यूबीआई शाखा प्रबंधक आशुतोष गिरी ,सहायक प्रबंधक सौरभ सिंह, कुणाल किशोर,जितेंद्र कुमार ,अभिषेक सिंह, मुकेश बरनवाल ,संतोष सिंह ,रवि रंजन, दिवाकर सिंह यादव शिवम मोदनवाला, अखिल दत्ता आदि बैंक कर्मचारी उपस्थित रहे।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed By Dhiraj Sharma