गाजीपुर-नहर में किसान की लाश

गाजीपुर-सैदपुर थाना क्षेत्र के हसनपुर डगरा स्थित नहर में बुधवार की सुबह किसान का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्षेत्र के लूड़ीपुर निवासी रामलाल यादव आयु 45 वर्ष घर पर रह कर खेती बारी करने के साथ ही सैदपुर बाजार में एक दुकान पर काम करते थे। मंगलवार की शाम को वो सैदपुर से साइकिल से हसनपुर क्षेत्र में आयोजित एक तेरही में गए थे। लेकिन देररात तक घर न आने पर परिजनों ने तलाश शुरू की। अगले दिन सुबह हसनपुर डगरा स्थित देवकली पंप नहर में उनका शव उतराया देख ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी। वहीं मौजूद लोगों ने उनकी शिनाख्त करके परिजनों को सूचना दी। जिसके बाद रोते बिलखते पहुंचे परिजनों ने शव की पुलिस के सामने शिनाख्त की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक अपने पीछे पत्नी समेत दो पुत्र छोड़ गया है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि रामलाल काफी दिनों से कुछ परेशान था। प्रभारी थानाध्यक्ष घनानंद त्रिपाठी ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा।