गाजीपुर-नहीं दे पाया पुलिस को चकमा

511

गाजीपुर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के सकरा गांव में चली गोली कांड का पुलिस ने 48 घंटे में ही पर्दाफाश कर दिया है। ज्ञातव्‍य है कि गोली से घायल किशोर अश्‍वनी कुमार का इलाज वाराणसी में चल रहा है। शहर कोतवाल विमल मिश्रा ने बताया कि अश्‍वनी और उसके दो भाई कहीं से पिस्टल खरीद कर घर पर चेक कर रहे थे तभी पिस्‍टल से गोली चल गयी जिसमे अश्‍वनी घायल हो गया। अश्‍वनी के घायल होते ही परिजनों ने इस कांड की एक नई कहानी गढ़ दी और सड़क पर ले जाकर घटना की एक नई स्‍टोरी बना दी कि बदमाशों ने अश्‍वनी को गोली मार दिया है। कोतवाल विमल मिश्रा ने बताया इस घटना की जांच के दौरान मुखबिरों से और घायल के घर में खून के छींटे मिलने से सारा मामला समझ में आ गया। परिजनों से कड़ाई से पूछताछ करने पर परिजनों ने सारा घटना उगल दिया। पुलिस ने दोनों भाई अनिल व रोशन को एक पिस्‍टल और एक तमंचा व एक खोखा, दो गोली के गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries