गाजीपुर नाज करेगा अपने इन बेटियों पर

उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद मे 22 मार्च को आयोजित प्रादेशिक तीरंदाजी प्रतियोगिता में राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया। जिसमें गाजीपुर तीरंदाजी संघ के 4 खिलाडियों का चयन राष्ट्रीय स्तरीय की प्रतियोगिता के लिए किया गया। जमांनिया
क्षेत्र के हेतिमपुर गांव स्थित द्रोणा आर्चरी संस्थान में गाजीपुर तीरंदाजी संघ के सचिव नन्दू दूबे की अध्यक्षता में बैठक अहुत की गयी । जिसमें खिलाडियों चयन पर हर्ष जताया गया। बैठक में नन्दू दूबे ने कहा कि मथुरा जिले में तीरंदाज़ी संघ द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में ग़ाज़ीपुर तीरंदाज़ी संघ द्वारा 9 चयनित खिलाड़ियो को भेजा गया था। जिसमें 3 पुरुष और 6 महिला खिलाड़ी शामिल थी। खिलाडीयों चयन होने पर खुशी जाहिर की गयी। वही उन्होने कहा कि इस प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रर्दशन कर रिकर्व स्पर्धा में नामिता वर्मा का चयन हुआ। वही कंपाउंड स्पर्धा में साधना दुबे का और इंडियन राउंड में क्रमशः अंजलि कुमारी, मोनिका सिंह का चयन किया गया है। वही संस्थन के रविकांत और भावना सिंह मामूली अंको से टीम में जगह नही बना सके। उन्होने कहा कि सभी खिलाडी पुणे में होने वाली राष्ट्रीय तिरंदाजी प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस दौरान उन्होने टीम के कोच मुकेश तुरी को भी बधाई दी और जनपद की बेटियों द्वारा शानदार प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर पर और अच्छा प्रदर्शन की शुभकामना देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। उक्त मौके पर कोच व स्थानीय व्यवस्थापक राकेश मौर्य‚ कोषाध्यक्ष श्रीमती पुष्प देवी‚ कमलेश महतो,पारश तिवारी,संजय सिंह, प्रमोद, रोहित सिंह, आसुतोष यादव, प्रशांत , प्रदीप, खुसभु आदि दर्जनो लोग मौजूद रहे। श्रोत- जमांनिया न्यूज