गाजीपुर- नाम कबाडी , काम ट्रैक्टरों की चोरी का

गाजीपुर- गाजीपुर सदर कोतवाल राजीव कुमार सिंह को मुखबिर से कल देर रात सुचना मिली की टैक्टरो के अन्तरप्रन्तिय चोर , विहार से ट्रैक्टर चुरा कर कुछ देर मे गाजीपुर मे प्रवेश करने वाले है। मुखबिर की सुचना पर सदर कोतवाल ने आलमपट्टी चौराहे पर हमराहीयों के साथ नांकेबंदी कर के बैठ गये। कुछ देर बाद एक ट्रैक्टर आता दिखाई दिया। कोतवाल ने ट्रैक्टर को रूकने का इसारा किया और टार्च की रोशनी ड्राइवर के चेहरा पर मारा , टार्च की रोशनी मे दुर खडे मुखबिर ने पहचानने के बाद , कोतवाल को हाँ का इसारा किया। मुखबिर के हाँ कहने पर पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर कोतवाली लाया गया। कोतवाली मे पकडे गये चोर ने अपना नाम सतीश कुमार विश्वकर्मा पुत्र श्रीकांत विश्वकर्मा निवासी ग्राम भितियारा थाना इटाडी जिला बक्सर विहार बताया। सतीश के निशानदेही पर उसके गाजीपुर के स्थानिय सहयोगी अनिल अग्रहरि उर्फ टिल्लू के गाजीपुर घाट स्थित कबाडी के दुकान पर जब छापा मारा गया तो वहा पहले से ही चोरी कर रख्खे गये तीन ट्रेक्टर पुलिस ने बरामद कर लिया लेकिन टिल्लू फरार होने मे कामयाब हो गया। पकड़े गये ट्रैक्टर चोर सतीश ने बताया कि उ०प्र० के चोरी के ट्रैक्टर , फर्जी कागजात बना कर बिहार और बिहार से चोरी किया गया ट्रैक्टर उत्तर प्रदेश मे बेचा जाता था। जो ट्रैक्टर नहीं बिक पाता था उसे टिल्लू पार्ट दर पार्ट खोल कर बेचते थे।

Leave a Reply