गाजीपुर- निकाय चुनाव मे प्रिन्ट मिडिया और इलेक्ट्रॉनिक मिडिया मोदी योगी के लहर का जलवा भले बरकरार दिखाये लेकिन गाजीपुर मे अंसारी बन्धुओं को छोड दिया जाये तो सभी विधायक सत्तारूढ़ दल के हो या विपक्ष के हो सभी फेल नजर आ रहे है। विधायक सुनीता सिह के विधानसभा मे नगर पंचायत दिलदारनगर और जमानियां नगर पालिका परिषद का क्षेत्र आता है वहा दिलदारनगर मे निर्दल अविनाश जयशवाल उर्फ नेपाली और जमानियां मे बसपा के प्रत्याशी की विजय हुई। सैदपुर नगर पालिका परिषद मे बसपा उम्मीदवार विजयी हुई है। सपा विधायक सुबास पासी वहा फेल हो गये। जंगीपुर विधायक डा०विरेन्दर यादव के विधानसभा क्षेत्र मे नगर पंचायत जंगीपुर मे निर्दल प्रत्याशी की विजय हुई। जहुराबाद विधानसभा मे स्थित बहादुरगंज नगर पंचायत मे बसपा प्रत्याशी की विजय उ०प्र०के कैविनेट मंत्री ओंमप्रकाश राजभर को फेल दिखाता है। गाजीपुर के लोकसभा सांसद और रेलराज्य मंत्री मनोज सिन्हा गाजीपुर के जिस वार्ड मे रहते है और जहां उनका नया आवास बन रहा है दोनो जगहों पर भाजपा के सभासद तक हार गये। गाजीपुर मे मात्र अंसारी बन्धु ही पास हुए बाकी सब फेल हो गये ।