गाजीपुर – निकाय चुनाव मे डा०संगीता पास,एम०एल०सी०चंचल फेल

गाजीपुर-नगर निकाय चुनाव मे वैसे तो भाजपा का जनाधार कमजोर हुआ है। क्यो कि इस से पहले जमानियां, गाजीपुर और सादात मे भाजपा समर्थित चेयरमैन हुआ करते थे लेकिन इस बार जमानियां मे बसपा का चेयरमैन चुना गया है। भाजपा गाजीपुर और सादात की सीट ही बचा पाई है। सदर विधायक डा०संगीता बलवंत के विधानसभा क्षेत्र मे मात्र एक नगर पालिका परिषद गाजीपुर ही थी वहा पर भाजपा प्रत्याशी सरिता अग्रवाल की विजय हुई है अतः यहां पर डा०संगीता बलवंत को पास हुआ माना जा सकता है। सैदपुर नगर पंचायत एम०एल०सी० विशाल सिह चंचल गृह क्षेत्र है वहां पर बहुजन समाज पार्टी के चेयरमैन का विजयी होना विधायक सुबाष पासी और एम०एल०सी० विशाल सिह चंचल दोनो का फेल होना दर्शाता है।

Leave a Reply