गाजीपुर-निर्भय सिंह जीपीएफ ट्रस्टी के सदस्य निर्वाचित

गाजीपुर। लालदरवाजा पावर हाउस पर विद्युत मजदूर पंचायत की बैठक गुरुवार को हुई। इसमें उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के कुछ दिनों पूर्व चर्चा में आए जीपीएफ घोटाले के बाद सीपीएफ-जीपीएफ ट्रस्टी के सदस्यों का चुनाव 10 और 11 नवंबर को पूरे प्रदेश में पहली बार हुआ। ऑनलाइन वोटिंग के जरिए हुए इस चुनाव में गाजीपुर के प्रत्याशी ने इतिहास रचने का काम किया है। पावर कारपोरेशन और ट्रांसमिशन से गाजीपुर के विद्युत कर्मचारी नेता निर्भय नारायण सिंह ने पूरे प्रदेश में सर्वाधिक मत पाते हुए विजय हासिल की है। इसके अलावा उत्पादन निगम और जल विद्युत निगम से एक-एक सदस्य चुने गए हैं। साथ ही सीपीएफ से 3 सदस्यों का निर्वाचन भी हुआ है। पिछले कुछ दिनों से काफी गहमा-गहमी के बाद संपन्न हुए चुनाव में जीपीएफ-सीपीएफ ट्रस्टी के रूप में कुल 6 सदस्य निर्वाचित हुए हैं। गाजीपुर जैसे छोटे जिले से निर्भय नारायण सिंह ने जीत हासिल करते हुए जनपद का नाम पूरे प्रदेश में रोशन करने का काम किया है। जीत की सूचना मिलते ही गाजीपुर एवं आसपास के जनपदों में कार्यरत विद्युत कर्मचारियों ने निर्भय नारायण सिंह को बधाई दी है। इस मौके पर विद्युत मजदूर पंचायत गाजीपुर के जिला संरक्षक शिवदर्शन सिंह ने कहा कि निर्भय नारायण सिंह की जीत गाजीपुर का मान पूरे प्रदेश में बढ़ाने वाली साबित हुई है। गाजीपुर जैसे छोटे जिले से निर्भय नारायण सिंह भारी मतों से निर्वाचित होकर जीपीएफ ट्रस्टी के सदस्य के रूप में चुने गए हैं। हमें पूर्ण विश्वास है कि श्री सिंह और अन्य सभी निर्वाचित सदस्यों की देख-रेख में कर्मचारियों के सीपीएफ और जीपीएफ के पैसे सुरक्षित रहेंगे। निर्भय नारायण सिंह ने अपनी बात रखते हुए सभी इंजीनियर एवं कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि जीपीएफ-सीपीएफ के पैसे की सुरक्षा पूर्ण रूप से की जाएगी एवं पूर्व में हुए घोटाले की जांच निष्पक्ष कराई जाएगी। इस अवसर पर तमाम विद्युत कर्मचारियो और अधिकारियों ने माल्यार्पण कर श्री सिंह का स्वागत किया। बैठक में सहायक अभियंता मिठाई लाल, शिवम राय, अभिषेक राय, शत्रुघ्न यादव, विजय यादव, संजीव भास्कर, अवर अभियंता संतोष मौर्या, अविनाश सिंह, रोहित कुमार, तपस कुमार, विनोद कुमार, नीरज सोनी, जिलाध्यक्ष विजयशंकर राय, जिला मंत्री अरविंद कुशवाहा, जीएमटी रविन्द्र यादव, प्रवीण सिंह, संजय यादव, अजय विश्वकर्मा, पंकज वर्मा, तेजस्व राज, भानू सिंह, अश्वनी सिंह आदि उपस्थित रहे।