गाजीपुर-नि:स्वार्थ भाव से सैनेटीजेशन के कार्य में युवाओं की टीम

गाजीपुर-सैनेटाइजेशन के 11वे दिन जिला जेल परिसर मे पीएसी कैप व जेलपुलिस आवास एवम् पजाबं एण्ड सिन्ध ,इण्डियन ओवरसीज बैक ,आईडीबीआई बैक,यूको बैक ,सिडिकेट बैक के पूरे परिसर व ATM सैनेटाइजेशन किया गया।

कोरोना के ख़िलाफ़ जंग मे नगर के जिम्मेदार नागरिक का दायित्व निभाते हुये हम वरुण प्रकाश गुप्ता , बडे भाई कुवंर रूपेश व , पकंज गुप्ता किशनयादव ,आशुतोष श्रीवास्तव ,बादल कुशवाहा ,निरंजन गुप्ता ,उपेंद्र कुशवाहा ,रजत श्रीवास्तव ,सत्येंद्र गुप्ता कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई मे इलाके के सभी सार्वजनिक जगहो को सैनेटाइजेशन करते हुए सोशल डिस्टेंट का पूरा ख्याल रखा गया है और हम पूरी सुरक्षा व सावधानी के साथ सैनेटाइजेशन का कार्य कर रहा हैं !

Leave a Reply