गाजीपुर नेट की परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थों से भरी बस पलटी

image

गाजीपुर-आज दिनांक 22-०1-2017 को गाजीपुर से वाराणसी यूजीसी के द्वारा आयोजित नेट की परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थों से भरी बस फतेउल्लाह के पास स्थिति अतिथि रेस्टोरेंट के पास पलट गयीं। बस संख्या उ०प्र०65AT-8395 रूद्रा बस सर्विस की बस गाजीपुर से वाराणसी की तरफ जा रही थी ,अचानक रियलांस पेट्रोल पंम्प के आगे बढते ही ड्राइवर ने बस को नियंत्रण मे लेने का भरपूर प्रयास किया लेकिन बस पुलिया की रेलिंग तोडते हुए सडक के निचे गिर पडी।  बस के पैसेन्जरों मे 17 सामान्य घायल और सात गंभीर घायलों को जिलाचिकित्सालय मे भरती कराया गया है।

Leave a Reply