गाजीपुर-नौकरी के नाम पर 6 लाख की ठगी

गाजीपुर-पहले दोस्ती उसके बाद रेलवे में भर्ती कराने का लालच दे नंदगंज थाना क्षेत्र के युवक से दूसरे गांव के युवक ने 6 लाख रूपया लेने के साथ ही उसे फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया। इस मामले में नंदगंज थाना क्षेत्र के फत्तेउल्लाहपुर निवासी नरसिंह कनौजिया ने सुहवल गांव निवासी रजत कुमार राय नामक युवक के खिलाफ नंदगंज थाना में तहरीर दी। पुलिस सुहवल निवासी युवक के खिलाफ जालसाजी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है। थाना में दिए गए तहरीर में पीड़ित ने सुहवल गांव निवासी युवक रजत कुमर राय पर आरोप लगाया कि करीब 3 वर्ष पूर्व स्कूल आने जाने के दौरान आरोपी से उसकी मुलाकात हुई ।इसी मुलाकात के दौरान मैं नौकरी को लेकर इधर उधर भटक रहा था। इसकी जानकारी मैंने अपने सुहवल निवासी मित्र को दिया। इस पर युवक ने कहा कि मैं तुझे रेलवे भर्ती करा दूंगा मेरे एक रिश्तेदार सेना में ब्रिगेडियर है, लेकिन 6 लाख रूपया लगेगा। इस पर मैंने अपने माता-पिता से बात करने के लिए समय मांगा। मेरी नौकरी का सवाल था इस लिए पिता ने भी 6 लाख देने की हामी भर दी। इसके बाद उन्होंने जमीन बेचकर जरूरी 6 लाख आरोपी के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया। इसके कुछ दिनों बाद उसने फर्जी नियुक्ति पत्र देकर पटना के राजेंद्र नगर ट्रेनिंग सेंटर पर भेजने के नाम पर महिनों इधर-उधर घूमता रहा।इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर संबंधित युवक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।