गाजीपुर-नौ अप्रैल को दिया जायेगा मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण
ग़ाज़ीपुर-त्रिस्तरीय सामान्य निर्वाचन पंचायत 2021 को सकुशल, निष्पक्ष, एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से मतदान कर्मिको का प्रशिक्षण स्वामी सहजानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दिनांक 09.04.2021 को दो पालियो में कराया जायेगा। समय पूर्वाहन 10ः00 बजे से अपरान्ह 1ः00 बजे तक तथा प्रशिक्षण द्वितीय पाली अपरान्ह 2ः00 बजे से अपरान्ह 5ः00 बजे तक चलेगा। समस्त कर्मिको एवं सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारियों को निर्देशित किया जाता है कि प्रशिक्षण के समय में अनुपस्थित/प्रतिभाग नही होने पर सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कराते हुए कठोर कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान कोविड-19 के बढते प्रकोप को देखते हुए मास्क लगाना अनिवार्य है अन्यथा मास्क नही लगा होगा तो प्रशिक्षण स्थल मेें प्रवेश नही दिया जायेगा।