गाजीपुर-पता नहीं साहब लोगो किस नं०का चश्मा पहनते है?दुर्गेश श्रीवास्तव

899

गाजीपुर-दिंनाक 02:10:2019 को पूरा देश गाँधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती जब मना रहा था, भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री जब दुनियां को स्वच्छता का संदेश दे रहे थे उस समय गाजीपुर के विकास भवन में बैठने वाले सभी आला अधिकारी अपने आंखों पर पट्टी बांधे बैठे थे। गाजीपुर के जिस विकास भवन में बैठ कर अधिकारी पुरे जनपद को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए विविध कार्यक्रम और विज्ञापन पर करोड़ों रूपये फूंक देते है वहीं विकास भवन अपने बदहाली और गंदगी पर आँसू बहा रहा था। विकास भवन के अन्दर के वे सभी सौचालय जो क्लास 3, क्लास 4 और आमजन के लिए है गांधी को याद कर रो रहे थे,साहबों के चैंबर्स से अटैच सौचालय
को छोड कर। विकास भवन के परिसर की भी दसा किसी से छिपा नहीं है। विकास भवन के छत पर उगी झाडियों और पौधों को देखकर तो लगता ही नहीं की यहां आदमी भी रहते है।स्वच्छता को लेकर मै दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद शाखा गाजीपुर के नेतृत्व में अनेको बार मुख्य विकास अधिकारी गाजीपुर को विकास भवन में फैली गंदगी को लेकर अवगत कराया गया लेकिन आज तक विकास भवन में स्वच्छता को लेकर कभी भी गम्भीर नही दिखाया गया।,जबकि विकास भवन गाजीपुर मे लगभग 22 विभाग स्थापित है,और अधिकतर कार्यालयों मे छत से बिगडा सौचलय से पानी टपकता है जिसमें कर्मचारी बैठ के काम करने के लिये मजबूर है ।विकास भवन में एक भी सौचलय सही नही है,जबकि जनपद के सभी आला अधिकारी यही बिराजमान रहते है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनपद को ओ0डी0एफ0घोसितकिया गया है। विकास भवन गाजीपुर के लिये यह कहावत सौ प्रतिशत सही बैठतीं है कि” चिराग तले अंधेरा”।
दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव
जिलाध्यक्ष
राज्य कर्मचारी संयुक्त
परिषद, गाजीपुर

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries