गाजीपुर-पति का था मामी से अवैध संबंध,नाराज निशा मैके गयी थी

गाजीपुर-परिवार परामर्श केंद्र गाज़ीपुर द्वारा पुलिस लाइन गाजीपुर के प्रांगण में पुलिस अधीक्षक गाजीपुर डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह के निर्देशन में कुल 23 पारिवारिक विवाद प्रस्तुत हुए ।इनमें निशा देवी पत्नी संदीप कुमार निवासी हरिहरपुर थाना मोहम्मदाबाद गाजीपुर की शिकायत थी कि उसके पति का अवैध संबंध उसके रिश्ते के मामी से है। इस पर पति तथा उसके मामी को समझा कर विदाई करवाई गई ।मुसर्रत जहां पत्नी मोहम्मद हसीब राईनी निवासी बदरपुर व बहाउद्दीन थाना बरेसर गाजीपुर की शिकायत थी कि उसके पति तथा ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए हमेशा मारते पीटते रहते हैं ।इस पर समझाकर विदाई करवाई गई ।पुष्पा देवी पत्नी मुराली कश्यप निवासी बीरपुर थाना मेहनगर जिला आजमगढ़ की शिकायत थी कि उसके पति का अवैध संबंध उसके पड़ोसन भाभी के साथ है इस पर पति तथा उसके पड़ोसन भाभी को समझाकर विदाई करवाई गई ।साबिया खातून पत्नी इमरान अंसारी निवासी जमानिया थाना जमानिया गाजीपुर की शिकायत थी कि उसका पति हमेशा शराब पीकर मारता पीटता रहता है इस पर पति को समझा कर विदाई करवाई गई ।दो पारिवारिक विवाद कुशलता के बाद बंद कर दिए गए तथा छह पारिवारिक विवाद विधिक कार्यवाही का सुझाव देते हुए बंद कर दिए गए ।तीन पारिवारिक विवाद के प्रकरण में दोनों पक्ष उपस्थित नहीं हुए। इस प्रकरण के निस्तारण में अगली तिथि 25-4-2021 निर्धारित की गई इन सभी प्रकार प्रकरण के निस्तारण में विक्रमादित्य मिश्र, सोनिया सिंह, महिला प्रकोष्ठ प्रभारी सुमन त्रिपाठी ,वीरेंद्र पाल, सरदार दर्शन सिंह, सरिता गुप्ता ,महिला आरक्षी पल्लवी एवं रागिनी चौबे आदि लोग प्रमुख थे।

Leave a Reply