गाजीपुर-पन्द्रह हजार का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार

गाजीपुर-त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के द्वारा दिए गए निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत 3 अप्रैल 2021 को जमानिया कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रविंद्र भूषण मौर्या द्वारा अपने हमराही पुलिस कर्मियों के साथ क्षेत्र में शांति व्यवस्था एवं अपराध पर रोकथाम हेतु वाहन चेकिंग किया जा रहा था। उसी दौरान मुकदमा अपराध संख्या-324 /2020 धारा- 3(1)उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एक्ट में वांछित तथा 15 हजार का इनामी अभियुक्त टुनटुन गिरी पुत्र रमाकांत गिरी निवासी चक्का बांध थाना जमानिया जनपद गाजीपुर को करमहरी पुलिया के पास से समय सायं 7:45 पर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को के ऊपर जमानिया कोतवाली में कुल 2 मुकदमे पंजीकृत हैं। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रविंद्र भूषण मौर्या, उपनिरीक्षक अमित कुमार पांडे, हेड कांस्टेबल सुजीत कुमार सिंह, कांस्टेबल विनोद भारती, कांस्टेबल रत्नेश कुमार, कांस्टेबल गोविंद निर्मल व कांस्टेबल नवीन दुबे शामिल थे।