गाजीपुर-परदेशी भी कर रहे अपने जनपद के लोगों की मदद्

गाजीपुर-लॉक डाउन की लम्बी अवधि के दौरान सभी आर्थिक गतिविधियां बंद हो जाने के कारण गम्भीर संकट में फँसे व रोजी-रोजगार बंद होनें के चलते भुख व भोजन की समस्या झेल रहे लोगों के सहायतार्थ श्रमदान,अन्नदान,समयदान एवं धनदान से भोजनालय संचालित कराकर और फिर यहाँ तैयार भोजन को प्रत्येक जरूरतमंद तक पहुँचातें हुए उनके परिवार एवं बच्चों की भुख मिटाने के 53 दिन से अनवरत जारी अभियान में गाजीपुर के दानवीर एवं कर्मवीर साथियों के साथ साथ विदेशों में रह रहे दानवीरों का भी सहयोग एवं समर्थन प्राप्त हो रहा है, आज के सम्मानित दानदाताओं में एक बार पुनः सात समंदर पार से अपनी संवेदनशीलता दिखाते हुए गाजीपुर निवासी संम्प्रति दुबई में रह रहे श्री मनोज कुमार सिंह जी ने इस भोजनालय में आज अपनी तरफ से पुनः अपने परिजनों के माध्यम से खाद्य सामग्री भेजवाते हुए अपने मदद का हाथ आगे बढाया तो वहीं स्वर्णकार संघ जिला महासचिव श्री संतोष कुमार वर्मा जी एवं सराय निवासी मो० राशिद हुसैन जी द्वारा सामग्री से योगदान करते हुए इस पुनीत अभियान को गति प्रदान करने का कार्य किया गया, इनके कार्य को महान बताते हुए श्री मिश्र ने इनके प्रति साधुवाद प्रकट करने के साथ ही लॉक डाउन के बाद जैसे जैसे स्थिति सामान्य हो रही है और इन मजदूरों के काम शुरू हो रहे है, वे स्वयं आवास पर आकर अथवा कर्मवीर साथियों के माध्यम से सूचना भेजवाकर स्वेच्छा से लाभार्थियों की सूची से आज भी अपना नाम कटवा रहे हैं, इन सबके जज़्बे को सलाम और इनके भविष्य के लिए श्री मिश्र द्वारा इनको शुभकामनाएं दी गयी। सुबह में वितरित कियें गये (सब्जी युक्त पौष्टिक तहरी) एवं शाम को वितरण हेतु तैयार हो रहे पूड़ी-सब्जी को मिलाकर कुल लगभग 2700 से अधिक लोगों के दरवाजे तक जाकर सुरक्षित रूप से गाजीपुर नगर के मुहल्ला:- गोराबाजार में मो० परवेज,तडबनवां- मनी सिंह, तुलसीसागर- अभिषेक तिवारी, सिकंदरपुर- रोहित गुप्ता, शास्त्रीनगर- दीपक उपाध्याय, नवापुरा-अवधेश गुप्ता, महुआबाग-मोनू गुप्ता, हरिशंकरी- मयंक तिवारी, महाजन टोली- दीपक वर्मा, रायगंज- राज सैंनी, सुजावलपुर- विक्की यादव, रजदेपुर- इमरान खान, मच्छरहट्टा- रंपत यादव, स्टीमरघाट-रामबाबू वर्मा,नुरूद्दीनपुरा- रामनिवास कुशवाहा, झंडातर-चिंटू वर्मा, मल्लाह टोली- राहुल वर्मा,टेढ़ी बाजार- बबलू यादव, नवाबगंज-बबुआ वर्मा, जमलापुर- लक्ष्मी वर्मा, रुईमंडी- चंदन वर्मा, गायत्रीनगर- बृजेश गुप्ता, मुगलपुरा-लल्लन वर्मा, पंडाटोली- गोपाल जी वर्मा, रजागंज-कमलेश वर्मा,मुक्तीपुरा- संतोष वर्मा आदि के प्रति मंगलमय उज्जवल भविष्य की कामना की ।।

Leave a Reply