गाजीपुर-परेशान किसान लूटने को मजबूर

302

गाजीपुर- एक तरफ जहां योगी सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बात कर रही है, वहीं उनके अधिकारी और कर्मचारी सरकार की छवि को धूमिल करने का हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। सरकार के अनुसार पिछले एक माह से किसानों के धान सरकारी केंद्रों पर खरीदे जा रहें हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। देवकली ब्लॉक के नंदगंज स्थित धान क्रय केन्द्र तथा करंडा ब्लॉक के सौरम धान क्रय केंद्र पर अब तक खरीद शुरू नहीं हो सकी है। जिससे किसान काफी परेशान हैं। बाजार में आढ़ती दुकानदार 1200 से 1400 रुपए प्रति क्विंटल धान लेने की बात कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में किसान सरकारी रेट पर धान नहीं बेचता है तो उसे भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि सरकारी क्रय केंद्रों पर धान का मूल्य 1868 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। किसानों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए धान क्रय केन्द्र पर शीघ्रातिशीघ्र धान की खरीदारी शुरू कराने की माँग की है।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries