गाजीपुर-पहली मार्च को गेट मिटिंग करेंगे राज्य कर्मचारी

459

गाजीपुर-राज्य कर्मचारी संघ परिषद के 18 सूत्री मांग को लेकर के जनपद शाखा गाजीपुर द्वारा काला फीता बांध करके 19 फरवरी से लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।

आज दिनांक 27 फरवरी 2021 माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश लखनऊ को मेल के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया। अधिकतर कार्यालय में काला फीता बाँधकर आंदोलन संपन्न हुआ, आज भी बहुत से कार्यलयों में जो जिला पंचायत कार्यालय ,सिंचाई विभाग व विकास भवन पशुपालन विभाग,जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक ,नगर शिक्षा अधिकारी, बेसिक शिक्षा परिषद ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सादात,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवकली,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जखनियां, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनिहारी वाणिज्य कर चकबंदी लेखपाल संघ राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोड़उर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रभावँरकोल,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुबाकरपुर ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रमरदह, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विरनो,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवकली स्वास्थ्य केंद्र कासिमाबाद, निबंधन कार्यालय कार्यालय जिला कोषाधिकारी कार्यालय पी0जी0 कॉलेज सहित अन्य कार्यालयों में मांगों को लेकर के आंदोलनरत कर्मचारी रहे दूसरे चरण का आंदोलन दिनांक 1 मार्च 2021से गेट मीटिंग जागरण का कार्य किया जाएगा और दिनांक 18 मार्च 2021 को विकास भवन के प्रांगण में विशाल धरना प्रदर्शन,जिसमें जनपद के समस्त कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा वह शायद 3:00 बजे जिला अधिकारी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन सौंपा जाएगा
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डी0एस 0राय रमेश चंद्र बालेंद्र त्रिपाठी हनुमान यादव , एस0पी0 गिरी बुद्धि लाल हनुमान बृजेश दिनेश यादव अमित श्रीवास्तव आशुतोष प्रियदर्शी विजय कुमार ओम प्रकाश यादव संजीव कुमार राकेश पांडे शाहिद परवेज परवेज जमाल मनोज सिंह जितेंद्र नाथ यादव राजबहादुर योगेश जयसवाल अनिल गोस्वामी सहित बहुत से कर्मचारी मौजूद रहे।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries