अन्य खबरें

गाजीपुर-पाँच दिन बाद मिला शव

गाजीपुर-जमानियां कोतवाली क्षेत्र के बड़ेसर स्थित मुख्य नहर में बीते मंगलवार की सुबह सोनभद्र निवासी युवक की डूबने से मौत हो गयी।पुलिस ने शव की तलाश मे जगह जगह जाल डलवाया लेकिन शव नहीं मिला। सोनभद्र निवासी युवक अखिलेश विश्वकर्मा आयु 25 वर्ष अपने दोस्त विनोद जयसवाल के साथ उसके ससुराल जमानियां स्टेशन बाजार निवासी मोती जयसवाल को अन्नप्राशन का निमंत्रण देने आया था।दोनों दोस्त रात्रि मे बोलेरो से सोनभद्र से चले और सुबह 5 बजे के लगभग बडेसर नहर के पास पंहचे।अखिलेश को सौच लगी और उसने विनोद से कहकर बोलोरो को रूकवाया और नहर किनारे खेत मे सौच होने चला गया।सौच के बाद जब वह नहर मे पानी की तलाश मे उतर रहा था,अचानक उसका पैर फिसला और वह नहर के पानी की तेज धारा मे डुबने लगा। उसे डूबता हुए देख कर सुबह टहलने वाले तथा सौच के लिए आये हुए लोगों ने शोर मचाया।लोगों का शोर सुनकर विनोद भी बोलेरो से बाहर निकला और दोस्त के डूबने की खबर अपने ससुराल मे दिया।मोती जयसवाल की सूचना पर जमानियां पुलिस ने मंगलवार और वुधवार को सारे दिन नहर मे शव को तलाश लेकिन शव का कुछ अतापता नहीं चला।शनिवार को अखिलेश के बडे भाई ने जमानियां कोतवाली मे अपने भाई के लापता होने की तहरीर दिया। शनिवार की शाम 4:30 बजे ग्रामीणों ने जमानियां पुलिस को सुचना दिया कि बहादुरपुर गांव के पास नहर मे एक युवक का शव उतराया हुआ है।सूचना पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Leave a Reply