गाजीपुर- पाँच दिन से लापता महिला का मिला शव 

गाजीपुर जनपद के थानक्षेत्र जंगीपुर के ग्राम शेखपुर डिहवां निवासी रजावती देवी पाँच दिन पुर्व अपने घर से लापता होगयी। परिजनों ने नातेदारी और रिस्तेदारी मे काफी खोज बीन किया । कही पता नहीं लगने पर परिजन थक हार कर शांत हो गये। आज सुबह मगई नदी मे ग्रामीणों ने एक तैरती हुई लाश देखा। मगई नदी मे लाश मिलने की सुचना ग्रामिणों ने जंगीपुर थानध्यक्ष सुरेन्द्र यादव को दिया। ग्रामीणों की सुचना पर शेखपुर गांव पंहचे थानध्यक्ष ने जब लाश को बाहर निकलवाया तो ग्रामीणों और परिजनों ने लाश की पहचान रजावती देबी पत्नी स्वर्गीय रूपा कुशवाहा आयु 60 वर्ष के रुप मे हुई। पुलिस ने लाश को कब्जा मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

Leave a Reply