गाजीपुर- पाँच हजार प्रतिमांह पेंशन की माँग

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं सौंपा पत्रक
गाजीपुर। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने नायब तहसीलदार को 14 सूत्री मांगों का पत्रक सौंपा। दिए पत्रक में कहा कि आंगनबाड़ी कार्कर्ताओं और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा सहियाकाओं की सेवा नियमावली बनाई जाए। 62 वर्ष पार कर चुकी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकियाओं को जबरन कार्यमुक्त किया गया, उसे आदेश को तत्काल वापस लिया जाए और इनकी सेवानिवृत्त 65 वर्ष की जाए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को उनके सेवानिवृत्त अथवा सेवाच्यूट होने पर पेंशन फंड नियामक एवं विकास आयोग से पांच लाख एक मुश्त विदाई उपहार दिया जाए अथवा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को पांच हजार रुपया मासिक पेंशन दिया जाए। राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाए। जब तक संभव नहीं हो, तब तक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को न्यूनतम 18 हजार प्रति माह तथा सहायिकाओं को न्यूनतम नौ हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय दिया। इसके अलावा अन्य मांगे की। पत्रक देने के दौरान अध्यक्ष आशा पटेल, जिलाउपाध्यक्ष रेखा पासवन,विरनो ब्लाक अध्यक्ष अंजू चतुर्वेदी, रीता देवी, अनीता वर्मा, अनीता गुप्ता, सीमा मौर्या आदि मौजूद रही।