अन्य खबरें

गाजीपुर-पानी व बिस्कुट का वितरण

गाजीपुर। मानवता के क्षेत्र में सदैव सक्रिय रहने वाली संस्था ऑल इंडिया पयामे इन्सानियत फोरम गाजीपुर यूनिट के साथियों द्वारा प्रत्येक सप्ताह की तरह जुमा (शुक्रवार) को भी शहर एमएएच इंटर कॉलेज तिराहे पर जनता की सेवा में मुस्तैद पुलिस जवानों, मज़दूरों और राहगीरों में निःशुल्क पानी-बिस्कुट का वितरण किया गया। इस मौके पर फोरम के वालंटियर्स ने बताया कि मानवता की सेवा ही हमारा उद्देश्य है और इस तरह के आयोजन हमें एक-दूसरे की तकलीफों और आवश्यकताओं को समझने और उसके निराकरण में अपना हर सम्भव सहयोग प्रदान करने की प्रेरणा देते हैं। हम हर सप्ताह किसी नुक्कड़-चौराहों पर पुलिस कर्मियों, मजदूरों और आम राहगीरों में निःशुल्क नाश्ता-पानी वितरित करते हैं। फोरम अपने स्थापना दिवस से ही निरंतर देशवासियों में आपसी प्रेम, सद्भावना और सौहार्द को सुदृढ़ करते हुए देशवासियों को राष्ट्रसेवा में सहयोग प्रदान करने के लिए प्रेरित करता आ रहा है। इस अवसर पर मौलाना अनस कासमी, आबिद हुसैन, नजमुस्साकिब अब्बासी, अब्दुस्ससमद सिद्दीकी, समीर अहमद, उमर अब्बासी, मुहम्मद आरिफ, असमार हुसैन, मुहम्मद खालिद आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply