गाजीपुर-पावर स्टेशन चालू होने से ग्रामीण खुश

172

गाजीपुर- विकासखंड करण्डा के ग्रामसभा मैनपुर के निवासियों की बहु प्रतिक्षित आकांक्षा अंततः पूर्ण हो ही गई है। ग्राम प्रधान श्रीमती नन्दा सिंह के पति व प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह उर्फ लाल बाबू सिंह के अनुसार पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना के अंतर्गत ग्राम सभा में 33/ 11 केवी विद्युत उपकेंद्र का मैनपुर मे स्थापना हेतू दिनांक 15-10-2017 को भूमि पुजन एवं आधार शिला रखा गया। इसका लोकार्पण माननीय मनोज सिन्हा तत्कालीन रेल राज्य मंत्री एवं संचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनांक 06-03-2019 को हुआ।लोकार्पण के अवसर पर गाजीपुर सदर विधायक संगीता बलवंत,जिलाधिकारी के.बालाजी,श्रीगोबिंद राजू प्रबंध निदेशक, पूर्वांचल विद्युत बितरण निगम लि०वाराणसी आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।इस पावर स्टेशन की स्थापना पर कुल 432 लाख की लागत आयी है। इस पावर स्टेशन मे लगे ट्रांसफार्मरों में दिनांक 25 नवंबर की रात्रि में विद्युत आपूर्ति चालू की गयी। ट्रांसफॉर्मर को 24 से 48 घंटे हीट/ गर्म किया जायेगा इसके बाद मैनपुर गांव मे इससें पावर सप्लाई शुरू होगी। पावर हाऊस के चालू होने से ग्राम प्रधान सहित सभी ग्रामवासी काफी खुश है। से निर्मित इस पावर स्टेशन के चालू हो जाने से मैनपुर,मानिकपुर कोटे,ब्राम्हणपुरा,माहेपुर तथा परमेठ के लोगों को काफी लाभ होगा।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries