गाजीपुर-पिता के स्मृति में जरूरत में भोजन का बितरण


गाजीपुर-कोरोंना संकट की इस घड़ी में जनसहभागिता से स्थापित भोजनालय के माध्यम से जरूरतमंदो को भोजन उपलब्ध करने के इस कार्यक्रम को ग़ाज़ीपुर के संवेदनशील परिवारों द्वारा अपनी व्यक्तिगत भावनाओं से जोड़ा जाना अत्यंत सराहनीय एवम वंदनीय है।

डिम्पल भाई हमारे परम् अजीज मित्र एवम हर सुख-दुख में कदम से कदम मिलाकर साथ चलनें वाले बहुत प्रिय साथी थे, जिनका दिनांक- 05-03-2020 को बीमारी से असमय इंतकाल हो गया था पर मेरा ऐसा मानना है कि वो आज भी हमारे बीच है और हर कदम पर साथ है, अपनी अंतिम सांस तक मेरा यही प्रयास रहेगा कि उनके परिवार को उनके न होने की कमी कभी भी महसूस न हो।

आज उनकी याद में उनके पुत्र- मो० कासिब व सम्पूर्ण परिवार के द्वारा आवास पर स्थापित भोजनालय में आकर चल रहे इस नेक अभियान को गति देने का जो सराहनीय काम किया है उसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता, इनके कार्य को अतुलनीय व अनुकरणीय बताते हुए इनके प्रति साधुवाद प्रकट करते हुए आवास पर स्थापित भोजनालय से आज भोजन वितरण कार्यक्रम के 38 वें दिन पूर्व धर्मार्थ कार्य मंत्री विजय कुमार मिश्र ने कहा।

इस क्रम में आगे बताते चलें कि आज सुबह में वितरित कियें गये (सब्जी युक्त पौष्टिक तहरी) एवं शाम को वितरण हेतु तैयार हो रहे पूड़ी-सब्जी को मिलाकर कुल लगभग 4000 से अधिक लोगों के दरवाजे तक जाकर सुरक्षित रूप से गाजीपुर नगर के विभिन्न मुहल्लो सकलेनाबाद, आमघाट पानी टंकी, रायगंज, नियाजी, सुभाष नगर, शास्त्री नगर, पंडाटोली,नवाबगंज,जमलापुर,झंडातर,स्टीमरघाट,मल्लाह टोली, टेढीबाजार, नवापुरा, सिंकदरपुर, गोराबाजार,आदि दर्जनों मुहल्लो में चिन्हित जरूरतमंद परिवारों को भोजन वितरण किया गया।

इस कार्य हेतु गठित टीम में मुख्य रूप से शामिल कर्मवीर साथियों में सभासद गोपाल वर्मा,पूर्व सभासद संदीप श्रीवास्तव,पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय, दीपक वर्मा, मनोज पाण्डेय, अन्नू पाण्डेय,अजय यादव,राज सैनी, रामबाबू वर्मा, बबुआ वर्मा, कमलेश वर्मा,लल्लन वर्मा,बब्लू यादव,इमरान खान,लालजी वर्मा, विजय सिंह,बृजेश गुप्ता,लक्ष्मी नारायण वर्मा,गणेश वर्मा, रोशन वर्मा,कुंदन वर्मा,मोंनू पटवा,विक्की यादव, अभिषेक तिवारी, दीपक कसौधन,विक्की सिंह, मनी सिंह, राहुल वर्मा,मो० परवेज, रामनिवास कुशवाहा, विवेक चौरसिया, मयंक तिवारी, रोहित गुप्ता सहित सबके प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Leave a Reply