गाजीपुर-पिता-पुत्र पेंटर की एक साथ दुर्घटना में मौत

गाजीपुर-मुहम्मदाबाद विकास खण्ड के बगल में स्थित मकान की रंगाई-पोताई कर रहें दो पेंटरों की मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्लाक के बगल में डा. श्री भगवान राय के मकान में युसूफपुर कोठिया ग्राम निवासी मुहर्रम अली आयु 45 वर्ष, अपने 18 वर्षीय पुत्र वीरू के साथ रंगाई-पोताई का कार्य कर रहा था। मकान के बारजे की तरफ रंगाई करते समय पिता-पुत्र 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आ गये जिससे पिता-पुत्र दोनो की मौत हो गयी।दुर्घटना की सूचना मिलते ही मुहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गयी। मुआवजे की मांग को लेकर आक्रोशित मुहल्ले वाले प्रदर्शन करने लगे।पुलिसकर्मियों ने किसी तरह आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित लोग खबर लिखने तक हंगामा कर रहे थे। पुलिस ने पिता-पुत्र दोनों के शवो को कब्जे में लेने का प्रयास किया लेकिन खबर लिखे जाने तक नाकाम थी। पुलिस,आक्रोशित मुहल्लेवालो से बातचीत कर रही है।