अन्य खबरें

गाजीपुर-पीट-पीट कर ससुर की दमाद ने की हत्या

गाजीपुर- रेवतीपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर ग्राम में शनिवार को दामाद ने लाठी-डंडे से पीटकर विकलांग चचेरे ससुर को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।मृतक के भतीजे ने आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

जमानियां कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी मारकंडेय आयु 45 वर्ष दोनों पैर से विकलांग होने के चलते किसी तरह खेतीवाड़ी से अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। वह स्थानीय थाने की कल्याणपुर गांव में अपने बुआ के घर किसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे, इसी दौरान उनके बड़े भाई का दामाद करतार यादव लाठी-डंडे से उन्हें मारने पीटने लगा। उनके शोर मचाने पर जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचते वह मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे परिजन घायल को उपचार के लिए रेवतीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों में जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने हालत नाजुक होने पर उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया। परिवार के सदस्य घायल का उपचार कराने के लिए वाराणसी लेकर जा रहे थे कि उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि करीब 7 वर्ष पूर्व आरोपी मृतक के बड़े भाई की पुत्री को छोड़ दिया था। इसका मुकदमा अभी भी चल रहा है। इसी का खुन्नस लेकर आरोपी ने इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। मृतक का भतीजा अर्जुन यादव ने आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। इस संबंध में जमानियां सीओ जितेंद्र कृष्ण ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

Leave a Reply