गाजीपुर-करण्डा क्षेत्र के सुप्रसिद्ध बाजार चोचकपुर में बदहाल सड़क व्यवस्था को लेकर व्यापारी और राहगीर हमेशा से ही बहुत परेशान रहे है , इस समस्या की शिकायत शासन- प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से अब तक कई बार की जा चुकी है लेकिन कोई भी इसे गंभीरता पूर्वक नही ले रहा है। इस बात को लेकर स्थानीय लोग काफी परेशान रहते है । आपको बता दे कि बीते बारिश के दिनों में यहां पर भीषण जलजमाव हुआ करता था जिसे लेकर व्यापारियों के द्वारा विरोध प्रदर्शन भी किया गया था जिसपर कई जनप्रतिनिधियों ने बरसात बाद इस समस्या से निदान का आश्वासन दिया था,लेकिन अभी तक इस ओर जमीनी स्तर से कोई कार्यवाही होते नही दिख रही है । बाजार के स्थानीय लोगो से हमारी बात चीत हुई तो लोगो ने इसे लेकर काफी नाराजगी जाहिर किया। इस संदर्भ मे मौके पर मौजूद व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री तेजबहादुर सिंह, मोहम्मद रुस्तम अली, श्री दीनबंधु चौधरी तथा श्री मुन्ना विश्वकर्मा ने कहा कि यदि जल्द से जल्द इसपर काम शुरू नही किया गया तो अब वे पुनः चक्का जाम करने को बाध्य होंगे ।