अन्य खबरें

गाजीपुर-पीपल कें पेंड में बांध कर भाजपा नेता की पीटाई

गाजीपुर-बहरियाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम उकराँव निवासी तथा भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रदीप कुमार गोंड को पुरानी रंजिश में गांव के कुछ दबंगों ने सोमवार की शाम को पीपल के पेड़ में बांधकर पीटा। घटना के बाद पीड़ित को लेकर परिजन बहरियाबाद थाने पहुंचे। जहां से पुलिस ने इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिर्जापुर भेज दिया।प्रदीप की गंभीर हालत को देखकर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना का मुख्य कारण डेढ़ वर्ष पूर्व गांव में हुए गोलीकांड में प्रदीप द्वारा गवाही देना बताया जा रहा है। सोमवार को एम.ए. की परीक्षा देने के लिए प्रदीप गोंड अपने मित्र संदीप यादव को लेने उसके घर गए थे।वापस आते समय रास्ते में पहले से ही खुन्नस खाए लोगों ने प्रदीप को देखते ही गाली गलौज देते हुए बाइक से खींच कर अपने दरवाजे पर ले गए और पीपल के पेड़ में बांधकर लाठी डंडे से उसकी जमकर पिटाई की। इस पिटाई से प्रदीप के दाहिने हाथ के बीच की उंगली गंभीर रूप से जख्मी हो गई। थानाध्यक्ष रामनिवास ने बताया कि उक्त मामले में प्रदीप गोंड की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply