गाजीपुर- पीस पार्टी,शोषित समाज दल व निषाद समाज ने दिया प्रेमा सिह को समर्थन

गाजीपुर-नगर निकाय चुनाव मे धीरे-धीरे समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी प्रेमा सिह की स्थिति काफी मजबूत होती जा रही है। आज एक अप्रत्याशित घटना क्रम मे शोषित समाज दल की अध्यक्ष लूसा भारती ने अपने दल का समर्थन सपा प्रत्याशी प्रेमा सिह को देने की घोषणा किया। वही दुशरी तरफ निषाद समाज के संयोजक अरविंद प्रधान ने भी सपा प्रत्याशी को अपने दल का समर्थन दिया। पीस पार्टी के जिलाध्यक्ष आसिफ खाँ ने अपने दल का समर्थन सपा उम्मीदवार प्रेमा सिह को देते हुए कहा कि ” जिस दल के 20 साल से चेयरमैन होने के बाद भी शहर मे बुनियादी सुबिधाओं का अभाव हो ,उसे पाँचवीं बार मौका देना मुर्खता के अलावा और कुछ नही है। शहर का अल्पसंख्यक जब -जब सपा-बसपा मे बंटा है,तब-तब भाजपा को फायदा हुआ है ,लेकिन वर्तमान समय मे दलित,अल्पसंख्यक और पिछड़ों का एक ही उद्देश्य है,भाजपा से शहर की मुक्ति है।

Leave a Reply